रविवार, 2 दिसंबर 2018

भैरव सिद्धि (भैरव दर्शन मंत्र)







मंत्र - ओम काली काली महाकाली के पूत कंकाल भैरव हुकुम हाजिर रहे, मेरा भेजा काल करें,मेरा भेजा रक्षा करें, आन बांधू, बान बांधू, चलते फुल में जाए,  कोठे जी पड़े हिल हिल गिरे, उठ उठ भगे,  बक बक बके,  मेरा भेजा सवा घड़ी, सवा पहर, सवा दिन, सवा मास,सवा बरस को बावला न करे तो,  माता काली की सैया पर पग धरे, वाचा चुके उमा सूखे, वाचा छोड़ कुवाचा करे तो, धोबी की नांद चमार के कुंडे में पड़े,  मेरा भेजा बावला न करे तो रुद्र के नेत्र की आंख की ज्वाला कढ़े,  शिव की जटा टूट भूमि पर पड़े, माता पार्वती के चीर पे चोट पड़े, बिना हुकुम नहीं मारना हो काली के पूत कंकाल भैरव!!



भैरव मंत्र द्वारा आप भैरव जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं साधना के क्षेत्र में इस सिद्धि को प्राप्त करके आप अपनी सांसारिक, भौतिक, अध्यात्मिक हर क्षेत्र में प्रगति पथ पर श्री भैरव जी महाराज के आशीर्वाद से आगे बढ़ सकते हैं! अधिक जानकारी के लिए आप हमारी ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं!

2 टिप्‍पणियां:

सर्वकामनापूर्ति श्रीकाली चैटक मंत्र

  मंत्र - ॐ कंकाली महाकाली केलि कलाभ्याम स्वाहा !! विधान -शुभ दिन से प्रारम्भ करें! ब्राम्हचार्य व्रत का पालन करते हुए,काला आसान और काले रंग...