🙏हनुमान मंत्र 🙏
मन्त्र - संकट में है बचाते सभी! हनुमान मुझे भी बचा लेना!!
मैं दुर्बल पुरुष तुम्हारा हूं! संकट यह हटा देना!!
इस मंत्र की साधना शुक्ल पक्ष के मंगलवार से आरंभ करें! सबसे पहले किसी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को पूजा दे और इस मंत्र सिद्धि के लिए श्री वीर हनुमान जी महाराज से प्रार्थना करें! तत्पश्चात वीर रूप की हनुमान जी की एक तस्वीर ले उसको अपने घर में एकांत कमरे में स्थापित करें रात्रि 9:00 बजे पश्चात धूप दीप नैवेद्य आदि से हनुमान जी का पूजन करें गूगल अगरबत्ती दीपक आदि से हनुमान जी की आरती उतारे, फिर इस मंत्र की 11 माला जाप करें! इस प्रकार नित्य 21 दिन तक हनुमान जी की विधि विधान और ब्रह्मचारी व्रत का पालन करते हुए इस साधना को करें! 5 कन्याओ या बालकों को आखिरी दिन भोजन कराएं! इस प्रकार इस साधना को पूर्ण विधि-विधान से करने से हनुमान जी की असीम कृपा आप के ऊपर सदा बनी रहेगी नित्य प्रति इस मंत्र की एक माला जाप करके किसी भी असंभव कार्य को आप सफल कर सकते हैं! इस मंत्र द्वारा 1000 कार्य सिद्ध कर सकते हैं!
श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जयराम 🎆जय श्री राम जय हनुमान 🎆
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें